थानें पर हंगामा के बाद पशु व्यापारी से हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज
थानें पर हंगामा के बाद पशु व्यापारी से हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक पशु व्यापारी के साथ बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट के बाद थाने में हंगामा किया गया। उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सिंभावली क्षेत्र के गांव नवादा के किसान समरजीत उर्फ सुमित ने क्षेत्र के गांव धनपुरा में पशु खरीदा था। तीस – हजार की रकम पड़ने पर वह घर से – पैसे लेकर वापस धनपुरा जा रहा था। रास्ते में कार और बाइक सवार चार पांच युवकों ने तमंचों के बल पर उसकी जेब में रखी तीस हजार की रकम समेत बाइक लूट ली थी। जिसका विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए पीड़ित को कार में खींचकर अपहरण का प्रयास भी किया गया था, परंतु राहगीरों को आता देख लुटेरे वहां से फरार हो गए थे। पीड़ित ने जैसे तैसे थाने जाकर अपनी आपबीती सुनाते हुए आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी, परंतु पुलिस ने रिपोर्ट लिखने
की बजाए पीड़ित को टरका दिया था।’ पीड़ित किसान मंगलवार को अपने परिजन और गांव के लोगों को साथ लेकर सिंभावली पहुंच गया, जिन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज न होने के विरोध में थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि किसान समरजीत उर्फ सुमित की तहरीर के आधार पर पप्पू, जुगनू, अमित निवासी धनपुरा और सोनू निवासी लोदीपुर के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।