व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान का सम्मेलन आयोजित, जीएसटी की व्यवस्था को सरल बनाने की मांग- अरूण गर्ग, सचिन जिंदल
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान का सम्मेलन आयोजित, जीएसटी की व्यवस्था को सरल बनाने की मांग- अरूण गर्ग, सचिन जिंदल
हापुड़। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की बैठक शनिवार को दी चैंबर ऑफ कॉमर्स में हुई, जिसमें व्यापारी हितों के मुद्दों को उठाया गया और जीएसटी की व्यवस्था को सरल बनाने की मांग की गई।
राष्ट्रीय संरक्षक अशोक कुमार गोयल ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि वह कारोबारी क्रेडिट कार्ड, प्रभावी पेंशन योजना, आपदा राहत कौष, आयकर दर में कमी कर मुक्त आय में
वृद्धि करे।
राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद शर्मा ने कहा
कि जीएसटी में कारोबारी को सरलीकृत व्यवस्था दी जाए।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, जितेंद्र, विजय कुमार गर्ग, जिलाध्यक्ष अरुण गर्ग, विपिन सिंहल, विमेश गोयल, विवेक गर्ग, सचिन जिंदल, राहुल बंसल, दीपक गोयल, सुधीर चोटी, विनोद अग्रवाल और उदय मौजूद रहे।