News
युवक का मोबाइल हैक कर फोन-पे से उड़ाए लाखों रूपए
युवक का मोबाइल हैक कर फोन-पे से उड़ाए लाखों रूपए
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठगों ने युवक का मोबाइल हैक कर फोन-पे से लाखों रूपए उड़ा दिए। पीड़ित ने मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पिलखुवा के न्यू आर्यनगर निवासी राजेश कुमार ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका खाता पिलखुवा स्थित एक बैंक में है। साइबर ठगों ने 10 जुलाई की दोपहर को उसका मोबाइल हैक कर फोन-पे के जरिए 20 हजार और रात को एक लाख रुपये निकाल लिए। सीओ अनीता चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।