बैंक मैनेजर के अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना देकर किया प्रदर्शन, मैनेजर ने मांगी माफी
बैंक मैनेजर के अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना देकर किया प्रदर्शन, मैनेजर ने मांगी माफी
, हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर में स्थित केनरा बैंक के कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन संघर्ष (अराजनीतिक) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केनरा बैंक के मैनेजर द्वारा क्षेत्रवासियों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया जाता है। विरोध स्वरूप क्षेत्रवासियों ने नारेबाजी करते हुए बैंक मैनेजर का घेराव किया। इस दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन, बैंक के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और अन्य अधिकारी पहुंचे।
प्रदर्शन के बाद बैंक मैनेजर ने मौके पर उपस्थित लोगों से माफी मांगी, जिसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ।
इस मौके पर संगठन के नितिन चौहान, साजिद , अमित प्रधान, डॉ. जावेद आदि मौजूद थे।