मायके आई महिला से मनचले ने की छेड़छाड़,विरोध करने पर दी धमकी
मायके आई महिला से मनचले ने की छेड़छाड़,विरोध करने पर दी धमकी
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर में मौजूद एक महिला के साथ मोहल्ले के ही व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
हापुड़ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह आपने मायके आई थी। इस दौरान माता पिता घर से बाहर गए हुए थे।
इस कारण वह घर में अकेली थी। तभी मोहल्ला निवासी अपराधी किस्म का फारुख उसके घर में जबरन घुस गया और गाली गलौज करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा।
उसने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज कर उसकी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।