News
हापुड़ की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, लोगों ने दी बधाईयां
हापुड़ की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, लोगों ने दी बधाईयां
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के प्रमुख साड़ी व्यापारी की बेटी ने धनबाद स्थित आईआईटी में गोल्ड मेडल जीतकर जिलें का नाम रोशन किया। लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड़ स्थित तारा मिल निवासी संजय सिंघल की बेटी व समाजसेवी अजय सिंघल की भतीजी भक्ति सिंघल धनबाद में आईआईटी में एमएससी गणित की स्टूडेंट है।
इस साल भक्ति ने एमएससी गणित में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
इस मौके पर नीति आयोग के सलाहकार व वैज्ञानिक विजय कुमार सारस ने भक्ति को गोल्ड मेडल देकर शुभकामनाएं दी।
लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।