इंडियन आर्मी में जवान की नौकरी के नाम पर पांच बेरोजगार युवाओं से की लाखों की ठगी

इंडियन आर्मी में जवान की नौकरी के नाम पर पांच बेरोजगार युवाओं से की लाखों की ठगी
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी पांच युवकों को इंडियन आर्मी में जवान की नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगों ने लाखों रूपए की ठगी कर ली।
पीड़ितों ने बताया कि सिंभावली आने जाने के दौरान उसका संपर्क क्षेत्र के गांव अकबरपुर बुकलाना के एक युवक से हो गया था। जिसने भारतीय सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए उसे अपने जाल में फंसा लिया। एक लाख रुपये में सौदा तय होने पर 60 हजार की रकम लेकर उक्त युवक ने अपने बैंक खाते के दो चैक बतौर गारंटी दे दिए थे। इसके बाद उसके साथ ही पांच अन्य युवकों को सेना में भर्ती के लिए लद्दाख भेज दिया गया था। इसके बाद आरोपी से लगातार मोबाइल पर संपर्क किया गया मगर उसने कॉल रिसीव नहीं की। जिसके कारण वह शिकायत लेकर उसके घर पहुंच गया।जिस पर आरोपी ने उन्हें गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं।