बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी की दुकान में घुसकर युवक ने की अभद्रता, मांगी रंगदारी
बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी की दुकान में घुसकर युवक ने की अभद्रता, मांगी रंगदारी
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी ने
एक युवक पर दुकान में घुसकर अभद्रता करते हुए 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रघुवीर गंज निवासी दीपक गुप्ता की गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी मे शिव बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। शनिवार को वह दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच एक युवक उनकी दुकान में घुस आया और गाली गलौज कर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। आरोप है कि युवक ने उनसे 50 हजार रुपये की भी मांग की। विरोध करने पर युवक चाकू दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।