fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

हापुड़ के मुर्गीदाना व्यापारी से 2.65 करोड़ रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़ के मुर्गीदाना व्यापारी से 2.65 करोड़ रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक मुर्गीदाना व्यापारी ने कोलकाता के व्यापारी पर माल के 2.65 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

हापुड़ के मोहल्ला मदरसा सादात निवासी मुर्गी दाना कारोबारी इमरान खान ने बताया कि उनकी इंडों पोलेट्री फीड के नाम से मुर्गी दाना बनाने की फर्म है।
उनका कोलकाता की फर्म जील एग्रो केयर को माल जाता था। इस फर्म के मालिक अजीर खान और मैनेजर सलीम के माध्यम से विभिन्न तिथियों में माल खरीदा गया। इस वर्ष अप्रैल माह में इस फर्म पर उनका 3,92,32,124 रुपये उधार हो गया। जिसके लिए 25 जुलाई 2024 को वह खुद दगादा करने के लिए कोलकाता गए थे। इमरान ने बताया कि सात अगस्त 2024 को उन्होंने अपने बहनोई फिरोज खान और आपने ताऊ के बेटे हाजी महबूब को तगादा
करने के लिए कोलकाता भेजा। उनके साथ एक अन्य फर्म केएमएम एग्रो फीड के मालिक जीशान का बेटा आबिद भी गया था। इस फर्म का भी अजीर पर 2.65 करोड़ रुपये बकाया है। इन लोगों ने अजीर से काफी मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले और टाल मटौल करता रहा। 21 सितंबर को अजीर ने इन लोगों को मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि आरोपियों ने 50-50 लाख के मात्र तीन चैक उन्हें दिए। आबिद को भी उन्होंने 50-50 लाख के तीन चैक देकर बाकी भुगतान निल दिखाकर भगा दिया। इमरान ने बताया कि उन्होंने यहां आकर चैक रेलवे रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में लगाए तो ये स्टोपर बाई ड्रोवर की टिप्पणी के साथ वापस आ गए।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page