हापुड़ में पिटा दिल्ली पुलिस का दरोगा , एफआईआर दर्ज
हापुड़ में पिटा दिल्ली पुलिस का दरैगा , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बारात में नशें में धुत शराबियों ने दिल्ली पुलिस के एक दरोगा की पिटाई कर दीं । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गढ़ क्षेत्र के गांव जनूपुरा में सोमवार को क्षेत्र के ही गांव सादुल्लापुर लोदी से जुड़ी चमरपुरा बस्ती से नट समुदाय में बारात आई थी। चढ़त के दौरान बारात में कई युवक नशे में हंगामा करने लगे। यह देख दिल्ली पुलिस के दरोगा
प्रवीन त्यागी ने विरोध जताया। उन्होंने अपनी बीमारी के साथ ही महिला बच्चों को दिक्कत होने का हवाला देते हुए बारातियों को रोक दिया। जिसके बाद नशे में धुत बारातियों ने गाली गलौज करते हुए दरोगा प्रवीन के साथ मारपीट
कर दी। घटना का पता लगते ही ग्रामीणों में भी रोष फैल गया, जिन्होंने बरातियों
को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। जिसमें तीन युवकों को घायल कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की काफी देर तक खोजबीन की मगर उनका कोई भी पता नहीं लग पाया घायल दरोगा समेत तीनों बरातियों को गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया।
जीजी
चढ़त के दौरान बराती और ग्रामीणों के बीच आपस में संघर्ष हो गया था। जिसमें ग्रामीण पक्ष से दिल्ली पुलिस के दरोगा और बराती पक्ष से भी तीन लोग घायल हो गए थे। दोनों ही पक्षों द्वारा एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।
नीरज कुमार, इंस्पेक्टर