पेड़ पर पत्ते तोड़ते समय युवक को सांप ने काटा,मेरठ रैफर
पेड़ पर पत्ते तोड़ते समय युवक को सांप ने काटा,मेरठ रैफर
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पेड़ से पत्ते तोडने के दौरान अचानक सिर पर गिरे सांप को हाथ में पकड़ते ही उसने युवक को डस लिया, जिससे पीड़ित युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा का 25 वर्षीय मुन्ना खां अपने घर में बकरी पालन करता है, जो बकारियों के चारे के लिए गुरुवार की दोपहर बाद पास के जंगल में खड़े गूलड़ के पेड़ से पत्ते तोडने गया हुआ था। पेड़ पर चढने के बाद जैसे ही मुन्ने खां पत्ते तोड़ रहा था तो डाल पर कुंडली मारकर बैठा सांप उसके सिर पर गिर पड़ा। अचानक सांप सिर पर गिरते ही मुन्ना खां के होश उड़ गए, जिसने आनन फानन में बचाव करते हुए, सांप को हाथ में दबोच लिया। परंतु मौका पाते ही सांप ने उसकी गर्दन में काट लिया।
जिससे दहशत के कारण हाथ की पकड़ ढीली पड़ते ही सांप चंगुल से छूटकर भाग निकला। पीड़ित मुन्ना खां ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में कामकाज कर रहे कई किसान उस तरफ दौड़ पड़े, जिन्होंने आनन फानन में सूचना देकर परिजनों को मौके पर बुला लिया और पीड़ित को गढ़ सीएचसी में ले आए। जहां फौरी तौर पर एंटी स्नैक वीनम इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने पीड़ित को मेरठ मेडिल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि गढ़ सीएचसी के बाद मेरठ मेडिल कॉलेज में उपचार
चलने से थोड़ी राहत तो हुई है, परंतु जहरीले सांप के काटने के कारण चिकित्सक अब भी हालत खतरे से बाहर नहीं बता रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंदमणि का कहना है कि जरूरी प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित युवक को मेरठ मेडिल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।