दहेज की मांग पूरी ना करने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
दहेज की मांग पूरी ना करने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक विवाहिता ने सुसरालियों पर दहेज की मांग पूरी ना करने पर चुन्नी से गला दबाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है ।
पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी की पूजा शर्मा का कहना है कि वर्ष 2019 में पिता मनीष शर्मा ने उसका विवाह मेरठ के घंटाघर चिरंजीव स्वीट के समीप के रहने वाले आशीष शर्मा से किया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज में मिले सामान से खुश नहीं था। विवाह के बाद से ही पति आशीष, जेठ अभिषेक, सास कमलेश शर्मा, चाचा नितिन, पति के ताऊ मुकेश शर्मा, चचेरी बहन गौरी और ननद अंजली शर्मा बात बात पर दहेज के लिए ताने देते और मारपीट
करते थे। इसके बाद वह अपने घर पिलखुवा आ गई। दो माह बाद ससुराल पक्ष के लोग पिताजी को आश्वासन देकर उसे दोबारा से वापस ले गए।
कुछ दिनों बाद से ही फिर से वहीं सिलसिला शुरू हो गया। 20 अक्टूबर को उसके साथ मारपीट की। इसके बाद कमरे में अकेला देख पति ने चुन्नी से गला दबाकर और सास ने हाथ पकड़ कर गला दबाने की कोशिश की। पीड़िता ने अपने दोनों बच्चों की जान को भी खतरा बताया है।
थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।