जीएसटी टीम ने हापुड़ में पटाख़ा ट्रेडिंग कंपनी पर की छापेमारी, लाखों की जीएसटी चोरी की आंशका

जीएसटी टीम ने हापुड़ में पटाख़ा ट्रेडिंग कंपनी पर की छापेमारी, लाखों की जीएसटी चोरी की आंशका
, हापुड़।
जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने नगर के प्रमुख पटाखा व आयल व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर लाखों रूपए की जीएसटी चोरी पकड़ने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार दीपावली से तीन दिन पूर्व हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड़ पर गोल्डन ट्रेनिंग कंपनी (पटाखा ट्रेडिंग) पर सोमवार देर शाम गाजियाबाद की जीएसटी विभाग की एसआईबी की टीम ने छापेमारी कर महत्वपूर्ण कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया। जिसमे प्रथम दृष्टया लाखों रूपए की जीएसटी की चोरी होने की आंशका जताई है।
टीम के डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि 25 सदस्यीय अधिकारियों की टीम शाम नगर में पहुंची। टीम ने कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा , लेकिन कंपनी स्वामी मौजूद नहीं थे। इस पर टीम में शामिल अधिकारी ने स्वामी को फोन कर मौके पर आने को कहा, लेकिन रात तक वे नहीं पहुंचे। टीम की कार्रवाई हापुड़ के अलावा गाजियाबाद के भोजपुर स्थित क्षेत्र में भी चल रही है।