प्लाट बेचनें के नाम पर शिक्षिका पर 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप , एफआईआर दर्ज
प्लाट बेचनें के नाम पर शिक्षिका पर 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी शिक्षिका और उसके पिता पर प्लाट बेचनें के नाम पर 50 हजार रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
गांव बझेड़ा खुर्द निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि उसके स्कूल में खेड़ा निवासी कलश कौशिक शिक्षिका हैं। उसने एक प्लॉट खरीदने के संबंध में शिक्षिका से बात की, – जिसके बाद शिक्षिका के पिता ने – परतापुर रोड पर अपना प्लॉट बताते हुए उसे बेचने की बात कही। उसके द्वारा 22 हजार नकद और 28 हजार रुपये शिक्षिका के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए गए। एक सप्ताह में बैनामा कराना तय हुआ।
निर्धारित अवधि में बैनामा नहीं करने एवं शक होने पर उसके द्वारा प्लॉट की जांच कराई, तो पता चला कि प्लॉट शिक्षिका के पिता का नहीं है। रुपयों का तकादा करने पर वह जाने से मारने की धमकी दे रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।