गंगनहर में मिलें महिला की शव की शिनाख्त नहीं , हत्या की आंशका
गंगनहर में मिलें महिला की शव की शिनाख्त नहीं , हत्या की आंशका
, हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में गंग नहर में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद कर पीएम को भेज दिया था, परन्तु अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने हत्या की आंशका जताई हैं।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव शेखपुरा खिचरा में देर शाम ग्रामीणों ने खेत से लौटते समय एक महिला का शव गंगनहर में देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से गंग नहर से बाहर निकालकर शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की उम्र लगभग 32 वर्ष है। शुरुआती जांच में उसके शरीर पर कोई चोट का निशान दिखाई नहीं दे रहे है।