वेतन की मांग को लेकर आशाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन , सौंपा ज्ञापन
वेतन की मांग को लेकर आशाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन , सौंपा ज्ञापन
एनबीटी न्यूज, हापुड़।
जिलें में कार्यरत आशाओं को वेतन ना मिलने से क्षुब्ध शुक्रवार को सैकड़ों आशाओं ने कलेक्टर पर धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
आशा संगिनी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष मनोज तोमर के नेतृत्व में सैकड़ों आशाओं ने वेतन ना मिलने से क्षुब्ध होकर नगर में जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां धरना प्रदर्शन कर हंगामा किया।
संस्था की जिलाध्यक्ष मनोज तोमर ने बताया कि उनसे जरूरत से ज्यादा काम करवाया जाता है और वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया है। जिस कारण उन्हें समय पर वेतन व स्थायी किया जाएं ।
इस मौकें में संगठन की पदाधिकारी सरिता उपाध्याय, अर्चना शर्मा , पूनम,रेखा आदि मौजूद थी।