सीडीओ व एसडीएम ने 51 बच्चियों का पूजन किया
सीडीओ व एसडीएम ने 51 बच्चियों का पूजन किया
-बेटियां समाज की नींव,उनका सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता:हिमांशु
हापुड़।
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित विशेष कन्या पूजन कार्यक्रम में 51 बच्चियों का पूजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम व डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश श्रीवास्तव ने बालिकाओं का पूजन पर उन्हें उपहार,मिठाई व आवश्यक वस्त्र भेंट किये। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के सम्मान और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने कहा कि बेटियां समाज की नींव हैं,और उनका सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व पर जोर देते हुए बेटियों की शिक्षा,सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।
डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश श्रीवास्तव ने बेटियों को समाज की अमूल्य धरोहर बताते हुए उनके समग्र विकास के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की। अभिभावकों से आहवान करते हुए कहा कि वह अपनी बेटियों का शिक्षा जरूर दिलाये। वन स्टाप सैंटर मैनेजर सोनिया सहित अन्य भी मौजूद थे।