हापुड़ निवासी युवक हरिद्वार में नकली नोट छापने में गिरफ्तार
हापुड़ निवासी युवक हरिद्वार में नकली नोट छापने में गिरफ्तार
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक को उसके 6 साथियों के साथ हरिद्वार पुलिस ने नकली नोट छापने व चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो लाख 25 हजार के 500 के नकली नोट बरामद हुए हैं। नकली नोटों की छपाई में इस्तेमाल दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, जाली नोट छापने के उपकरण के अलाबा दो बाइक, पांच मोबाइल बरामद किए।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस टीम सुमननगर पुलिया पर चेकिंग के दौरान 6 युवकों को गिरफ्तार किया,जो नकली नोट छापने व चलाने वाले गैंग के सदस्य हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुकराड़ा निवासी अंनतबीर भी शामिल हैं। ये लोग
नकली नोटों को अपने साथियों के माध्यम से देहरादून और हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे। ज्यादातर भीड़ वाले इलाकों में बुजुर्ग दुकानदारों के छोटी-मोटी खरीदारी करने के लिए नोटों को चलाकर शेष रकम से लेते थे।