कलियुगी बेटे ने जमीन के लिए पिता की पीट-पीटकर की हत्या,फरार
कलियुगी बेटे ने जमीन के लिए पिता की पीट-पीटकर की हत्या,फरार
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव में बेटे पर जमीन के विवाद में पिता की पीट पीटकर हत्या कर आरोप है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंदौली का है। ग्राम कंदौली निवासी 55 वर्षीय मुनिराज पुत्र हरपाल सिंह का शव उनके घर के अंदर ही मिला । सूचना पर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मुनिराज का अपने बेटे कपिल त्यागी के साथ काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार शाम कपिल और मुनिराज में जमीन को लेकर विवाद हो गया। इस बीच गुस्साए कपिल ने पिता मुनिराज को पीट-पीटकर मार डाला।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।