बाजार से सब्जी खरीद रहे युवक की स्कूटी से उड़ाया रूपयों से भरा थैला
हापुड़। थाना क्षेत्र में चंडी रोड पर स्कूटी पर रखे थैले को चोरों ने उड़ा लिया। थैले में 37 हजार रुपये रखे हुए थे। जिसमें से 35 हजार रुपये पीड़ित ने बैंक से निकाले थे। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला भीमनगर निवासी लेखराज ने गढ़ रोड स्थित एक बैंक से 35 हजार रुपये निकाले थे। दो हजार रुपये उनके पास थे। 37 हजार रुपये उन्होंने बैग में रख स्कूटी पर सवार होकर चंडी रोड पर सब्जी लेने के लिए गए थे। इसी बीच किसी ने स्कूटी से बैग गायब कर दिया। बैग गायब होते ही वह परेशान हो गए। आसपास में बैग की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर परिजन को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।