शहर की ट्रैफिक व्यवस्था व बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी से मिलें व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल, जाम मुक्त होगा हापुड़ – एसपी


हापुड़। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह से मुलाकात कर शहर की यातायात व्यवस्था और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया। एसपी ने आश्वासन दिया कि इस ओर जल्द कड़े कदम उठाए जाएंगे।
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कार्यालय में एसपी से मिले। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि त्योहारों का सीजन आ रहा है ऐसे में बाजारों में खरीददारी करने वालों की संख्या बढ़ जाएगी। महिलाओं का आवागमन भी बाजार में अधिक होगा, ऐसे में बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ साथ संदिग्धों पर निगाह रख कार्रवाई की जाए ताकि व्यापारी भयमुक्त होकर अपना व्यापार कर सके। इसके साथ ही जाम का मुद्दा भी एसपी के समक्ष उठाया गया। व्यापारियों ने बताया कि शहर में जाम की समस्या के कारण आम नागरिकों के साथ साथ व्यापारी भी परेशान हैं। जाम के कारण चौराहों और तिराहों से गुजरना मुश्किल
हो जाता है। शहर की जाम की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। प्रतिमाह थाना स्तर पर व्यापारियों की बैठक बुलाई जाए ताकि पुलिस को व्यापारी अपनी समस्या से अवगत करा सकें।
एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने आश्वासन दिया कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। व्यापारियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। अपराधियों के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले, संजय अग्रवाल, चेयरमैन अरविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग और युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गर्ग, मनीष मक्खन आदि मौजूद थे।