News
तालाब में डूबकर बच्चें की मौत , परिवार में मचा कोहराम
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम की तलाब में डूबकर मौत हो गई। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
धौलाना के गांव देहरा के मोहल्ला पचौरियान निवासी साकिब अपने परिवार के साथ रहता है। शनिवार को देर शाम
साकिब का बेटा अब्दुल हन्नान (3) घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह गायब हो गया। थोड़ी देर बाद परिजनों ने अब्दुल को ढूंढा ,तो उसका कोई पता नहीं चल सका।
घर की कुछ दूरी पर बने तालाब तालाब में ढूंढ मचाई,तो अब्दुल का शव बरामद हो गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को कब्रिस्तान में दफना गया।