News
भ्रष्टाचार: मौहल्लें में बन रही नई सड़क निर्माण में लगा रहे थे पुरानी ईंटें, लोगों के विरोध पर किया काम बंद
हापुड़। हापुड़ के एक मौहल्ले में डूबा द्वारा बनवाई जा रही नयी सड़क निर्माण में पुरानी ईंटों का प्रयोग करनें पर लोगों ने जमकर विरोध किया,तब जाकर ठेकेदार ने काम बंद किया। शिकायत पर डूडा अधिकारियों ने जांच की बात कही।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला चमरी में डूडा ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में पुरानी टाइल्स लगा दी।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पिछले दो माह से चमरी स्थित सेंट मेरी पब्लिक स्कूल से डाकघर गली तक रास्ता जर्जर हालत में पड़ा था। निर्माण में ठेकेदार द्वारा नई टाइल्स के स्थान पर पुरानी
टाइल्स का प्रयोग किया जा रहा था, जिसका मोहल्ले के लोगों ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया।
इस संबंध में लोगों ने डूडा विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य रुकवा दिया। इस मौके पर अशोक, अनिल, बबीता, आकाश, मंजू, प्रदीप, दीपक, बीनू आदि मौजूद रहे।