मोक्षधाम में टीन शेड़ो की हालत हुई जर्जर, अंतिम संस्कार करने वालों को हो रही है भारी परेशानी,पंजाबी सभा करेगी जीर्णोद्धार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के एकमात्र मोक्षधाम में नगर पालिका परिषद की अनदेखी के चलते शवों का अंतिम संस्कार करने आनें वालों को भारी परेशानी होती है। जिसके चलते पंजाबी सभा समिति ने टीन शेड़ो के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया है।
नगर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एकमात्र मुख्य मुक्ति स्थान चौराखी के टीन शेड़ो की हालत इतनी जर्जर हो गई है है कि अचानक बारिश आ जाने पर जलती हुई चिता को भीगने से नहीं बचाया जा सकता है। जिसकी शिकायत अनेक बार लोगों ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से की थी, परन्तु पालिका ने आजतक कोई कार्यवाही नहीं की।
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि हापुड़ नगर मे आज बड़ी संख्या में सामाजिक संस्था, क्लब आदि हैं लेकिन किसी का भी ध्यान इस दुर्दशा की ओर नहीं गया है |जबकि यह सर्व समाज की जिम्मेदारी है ।
उन्होंने बताया कि यहां की दुर्दशा को ठीक करने की जिम्मेदारी पंजाबी सभा समिति ने उठाई गई है। समिति ने इन जर्जर,गले हुए टीनो को बदलवाने का काम शुरू कर दिया है | दोनों साइड की ऊपर वाली लाइन बुरी तरह से गल गई है । यह कार्य बहुत जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।