जिलें के बेसमेंट में संचालित गतिविधियों को लेकर मंगलवार से एचपीडीए का चलेगा सीलिंग अभियान – वीसी डॉ.नीतिन गौड़
-एचपीडीए ने 72 बेसमेंट स्वामियों को भेजा था नोटिस
-प्राधिकरण क्षेत्र में बेसमेंट में पैथोलाजी लैब,एक्स-रे,स्कूल संचालित, हापुड़।
, हापुड़।
मंगलवार से हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा जिले के प्राधिकरण क्षेत्र में सीलिंग अभियान चलाया जायेगा। एचपीडीए ने जनपद में प्राधिकरण क्षेत्र में मानक के विपरीत निर्मित व बेसमेंट का प्रयोग अन्य कार्यों में करने वाले 72 बेसमेंट के स्वामियों को नोटिस भेजा है। इसके बावजूद भी बेसमेंटों को खाली नहीं किया गया है।
दिल्ली में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव से हुई जनहानि होने के बाद हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के आदेश पर सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं की तीन टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने अपने-अपने विकास क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत व स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्मित बेसमेंट व बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य कार्य संचालित होने वाले बेसमेंट को चिन्हित कर नोटिस भेजे थे।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस मिलने के बाद जिन बेसमेंटों में पार्किंग के स्थान पर कोचिंग सेंटर संचालित किये जा रहे थे,वह खाली होने लगे। अभी भी विभिन्न स्थानों पर वाहनों के शोरूमों में वर्कशाप,अस्पतालों में पैथोलाजी लैब,स्कूलों में कक्षाएं बेसमेंटों में संचालित हो रही है। ऐसा लगता है,उन्हें प्राधिकरण की कार्यवाही का भय बिलकुल भी नहीं है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ नितिन गौड़ व सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत व स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्मित बेसमेंट व बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य कार्य संचालित होने वाले 72 बेसमेंट चिन्हित कर उनके स्वामियों को प्राधिकरण द्वारा नोटिस भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने नोटिस मिलने के बाद भी बेसमेंट खाली नहीं किया है। उनके खिलाफ कल मंगलवार 6 अगस्त से सीलिंग की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।