ड्यूटी पर जा रहे सरकारी कर्मचारी की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन,हालत गंभीर
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सरकारी दफ्तर में ड्यूटी पर जा रहे एक बाईक सवार कर्मचारी की चायनीज मांजें की चपेट में आने से गर्दन कट गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मांझे की वजह होने वाले हादसों को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है।
जानकारी के अनुसार गढ़ के रविदास चौक निवासी नेपाल सिंह हापुड़ विकास भवन में कर्मचारी हैं। शनिवार सुबह वह बाईक से आफिस के लिए आ रहा था, तभी रास्ते में बाबूगढ़ क्षेत्र के पास पतंग का चाइनीज मांझा उनकी गर्दन पर लिपट गया. इससे पहले की वह कुछ समय पाता, मांझे से उनका गला कट गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।.
गर्दन कटने से खून निकल आया और वे दर्द से तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने बताया कि मांझे पर कड़ाई से रोक लगनी चाहिए। ऐसे हादसे अक्सर होते हैं।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी। पीड़ित से जानकारी की गई है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।