बजट को लेकर उघमियों ने की चर्चा ,उघोगों के लिए रियायत लेनें की मांग की
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद भवन में पेश किए बजट के बाद उघमियों ने एक बैठक कर लाभ हानि के लिए बैठक कर निराशा जताई व उघोगों के लिए रियायत लेनें की मांग की।
आईआईए हापुड़ चैप्टर के चेयरमेन शान्तुन सिंघल ने कहा कि आयकर में कोई बड़ी छूट नही दी गई है। सिर्फ स्लैब में मामूली फेरबदल किया गया तथा
जीएसटी में किसी तरह को कोई रियायत नहीं दी व युवाओं के लिए नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए नए प्रावधान किए गए है। किसानों के हित में बजट है।
एमएसएमई को कोई विशेष छूट नही दी गई है।
आईआईए हापुड़ चैप्टर के सचिव पवन शर्मा ने कहा कि आयकर में कोई बड़ी छूट नही दी गई है। सिर्फ स्लैब में मामूली फेरबदल किया गया है। लघु उधोगों के लिये आय कर में विशेष छूट होनी चाहिए।जीएसटी में किसी तरह को कोई रियायत नहीं हुई। जीएसटी की दरें कम होनी चाहिए।
धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव व प्रमुख उघमी धीरज चुग सोनू ने कहा कि भारत में आयकर दाता 2% से भी कम है। जिससे उन 2% से कम लोगो पर ही सारा भर है। सरकार को आयकर में इस तरह से स्लैब का प्रावधान करना चाहिए जिससे आयकर कम हो और अधिक लोगो को कर के दायरे में लाया जाए।
संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने कहा कि वर्ष 2024,2025 के आम बजट में एम एस एम ई सेक्टर में ऋण लेने की सुविधा बढ़ाई गई है। कैंसर की दवाइयां पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाई गई है। कॉपर , लोहा स्क्रैप पर इंपोर्ट ड्यूटी कम गई है उसका स्वागत है। लेकिन इनकम टैक्स स्लैब में कोई विशेष छूट नही दी गई सीधा-सीधा 5 लाख इनकम को टैक्स फ्री किया जाता वउसके बाद 5 से 10 लाख पर 5% टैक्स 10 से 15लाख पर 10% और 15 लाख से ऊपर 15% टैक्स स्लैब व्यापारी हित्त में किया जाना चाहिए था।