जनपद हापुड़ में आज से शुरू नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जनपद में सुरक्षा कि मद्देनजर 19 जुलाई की शाम से 19 अगस्त तक यानी एक महीने तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। कांवड़ियों कि सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
जानकारी के अनुसार 22 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो जाएगी। इस माह में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर आदि जिलों से शिवभक्त गंगा नगरी ब्रजघाट में आते हैं। हर साल भारी मात्रा में कांवड़िए उमड़ते हैं, ऐसे में शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस पहले से ही तैयारी कर रही है। 22 जुलाई को पहली सोमवार के लिए जल भरने के लिए कांवड़िए 19 जुलाई से ही निकल पड़ेंगे।
एसपी कुंवर ज्ञानन्जय सिंह
ने बताया कि 19 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया है। नेशनल हाईवे पर 19 जुलाई की शाम 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह प्लान 19 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगा।
सीसीटीवी कैमरे व आईपी कैमरे से रहेगी निगरानी
शिव भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए0 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इनमें से आईपी कैमरे को संवेदनशील स्थान, प्रमुख मंदिरों व विभिन्न मार्गो पर लगवाया गया है। इन कैमरों से निगरानी के लिए नगर कोतवाली में इंट्री क्रेडिट कंट्रोल रूम बनवाया गया है। आईपी एड्रेस के जरिए यह कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे कंट्रोल रूम में एलईडी भी लगाई गई है वहां तैनात पुलिसकर्मी एलईडी के जरिए प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखेंगे।
ऐसे रहेगा रूट डायवर्जन
मुरादाबाद से दिल्ली :
यातायात को मुरादाबाद कांठ, बिजनौर के स्योहारा, धामपुर, बिजनौर बैराज मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
बरेली से दिल्ली : आबला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला से नरोरा होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
रामपुर से दिल्ली :
शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरोरा, जनपद बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
अमरोहा से दिल्ली :
शिवाला कला, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
दिल्ली और गाजियाबाद से मुरादाबाद :
भारी वाहन मसूरी, धौलाना, गुलावठी होते हुए जिला बुलंदशहर के नरोरा, बबराला, भजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद जाएंगे।
हापुड़ से मुरादाबाद :
भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप के सामने से गुलावठी होते हुए जिला बुलंदशहर के नरोरा, बबराला, भजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होते हुए मुरादाबाद जाएंगे।
मेरठ वाया मवाना रोड :
मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली, देहात, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए मुरादाबाद की ओर जाएंगे।
गजरौला चौपला :
वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हलदौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, परीक्षित गढ़, किठौर, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा से होते हुए दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाएंगे।