डोडा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि की अर्पित ,पाक पर कार्यवाही की मांग
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
डोडा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैन्य अधिकारी व जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान पर कार्यवाही की मांग की।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वाधान में पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद स्थित शहीद स्तम्भ पर एकत्रित होकर शोक व्यक्त किया गया।
जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को डोडा में आतंकवादी द्वारा कायराना हमले में भारतीय सेना के तीन जवान और एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे।
संस्था के पदाधिकारियों ने दुखद मन से शहीद स्तम्भ पर मोमबत्ती जलाकर, पुष्पांजलि अर्पित कर व गायत्री मंत्र का जाप कर दो मिनट का मौन धारण किया।
संस्था के जिला सचिव मुकेश प्रजापति ने भारत सरकार से मांग करते हुआ कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवाद का शीघ्र अंत करे।
संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी (वीरचक्र ) का कहना है कि यदि पूर्व सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में बसा दिया जाए तो मजाल है कोई सीमा के अंदर आ जाए घुसपैठ व आतंकवाद को समाप्त किया जा सकता है।
इस मौके पर संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, मुकेश त्यागी, राजकुमार शर्मा, राजकुमार वर्मा, राकेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।