साइबर ठगों ने कस्टम केयर के फर्जी कर्मचारी ने लिंक भेज खाते से उड़ाए पौने तीन लाख रुपए
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवक पर साइबर ठगों ने
कस्टम केयर के फर्जी कर्मचारी बन लिंक भेज खाते से पौने तीन लाख रुपए उड़ा दिए।
कपिल शर्मा ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। फोन नंबर बैंक के कस्टमर
केयर जैसा था। फोन करने वाले आरोपी ने उसे बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया है
इसे इंस्टाल कर लो। ऐसा करने से अंतिम तिथि तक क्रेडिट कार्ड एप इंस्टाल कर लेते हैं तो उसका कोई
चार्ज नहीं देना पड़ेगा। उसने आरोपी की बातों में आकर एप इंस्टाल कर लिया। एप इंस्टाल करते ही आरोपी ने उसका फोन हैक कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके क्रेडिट व डेबिट कार्ड से करीब 2.72 लाख रुपये से निकाल लिए। रुपये निकाले जाने पर उसे ठगी का का अहसास हुआ।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।