पुलिस चैकिंग से बचनें व फ्री टोलके चक्कर में हूटर व सरकार लिखवाने वालें वाहनों के पुलिस ने काटे चालान, हूटर उतरवाए
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने जिलें में अभियान चलाकर पुलिस चैकिंग से बचनें व फ्री टोल
के चक्कर में हूटर व सरकार लिखवाने वालें वाहनों के चालान काट व हूटर उतरवाकर कार्यवाही की और कार चालकों को हूटर न लगाने की चेतावनी दी। शासन के आदेश के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय गुप्ता, निरीक्षक संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ बाबूगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को अभियान चलाया और गाड़ियों में अवैध रूप से लगे हूटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 गाड़ी से हूटर उतरवाए। जिले में बिना अनुमति के हूटर लगाकर वाहनों को दौड़ाते हुए अनेक वाहन चालक नजर आते हैं। अब पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। जिसके चलते यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इसके अलावा हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने सरकार लिखवाने व हूटर लिखवाने वालें वाहनों के विरुद्ध भी कार्यवाही की।