News
हापुड़ में भी गठबंधन प्रत्याशी रही भाजपा प्रत्याशी से 12 हजार 190 वोटों से रही आगे,गढ़ में दानिश अली व धौलाना में अतुल गर्ग आगे

हापुड़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को पीछे कर आगे रही गठबन्धन प्रत्याशी सुनीता वर्मा
हापुड़। जनपद में विधानसभा सभा क्षेत्रों की चल रही मतगणना में हापुड़ से अंतिम 29 वे राउंड में 12190हजार वोटो से सुनीता वर्मा भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल से आगे रही है।भाजपा के अरुण गोविल को 92135, बसपा के देवव्रत त्यागी को 25075,सपा की सुनीता वर्मा को 104325 मत मिलें।
वही अमरोहा सीट पर भाजपा प्रत्याशी तंवर सिंह 2863 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली से पीछे व धौलाना में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग आगे चल रहे हैं।