जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3.92 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । कोतवाली में स्याना निवासी एक व्यक्ति ने दो आरोपियों पर प्लांट बेचने के नाम पर 3 लाख 92 हजार रूपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
अनिल पुत्र नौबत सिंह निवासी ग्राम भैसाखुर तहसील स्याना, थाना बीबी नगर जिला बुलन्दशहर ने बताया कि उसके रिश्तेदार सावन कुमार व ओमप्रकाश निवासी ग्राम पीरनगर सूदना ने एक-एक प्लाट जसवंत व जगन सिंह पुत्र टिन्नी निवासी-ग्राम सबली में आवास के लिए खरीद किए थे। उसके रिश्तेदारों के प्लाट की लोकेशन अच्छी थी। उसने अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश व हरेन्द्र सिंह निवासी उपैड़ा व राजेन्द्र पुत्र वासीराम निवासी ग्राम सबली के साथ प्लाट खरीदने को जसवंत सिंह व जगन सिह के घर 28 दिसंबर 2023 को ग्राम सबली गया था। इन दोनों ने उस पर अपना विश्वास जमाने के लिए कथित जमीन के कागजात दिखाकर और प्लाट को मिन्टू पुत्र जगन सिंह ने मौके पर जाकर दिखाया था। उक्त प्लाट पसंद आने पर उसने जसवंत व जगन सिंह से प्लाट खरीदने की पेशकश की सौदे बाजी के दौरान गवाहों के समक्ष 22 सौ रूपये प्रतिवर्ग गज से प्लाट की कीमत के अनुसार तय हुई। चार लाख चालीस हजार रूपये की मांग की ।
पीड़ित ने तभी 2 लाख 65 हजार रू नकद रिश्तेदारों के समक्ष इन लोगों को प्लाट खरीदने के बयाने में पेशगी दिए थे तथा शेष रकम इन लोगो ने जसवंत के पजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा करने को कहा था और बैनामा करने का दिन 15 जनवरी 2024 को करने का वायदा किया था। उसने कुल 3 लाख 92 हजार रूपये प्लाट की बाबत इन लोगों को पेशगी बयानें में अदा किया। जिसके बाद से ये लोग रजिस्ट्री कराने के लिए बहाने बना रहे हैं। उसने जोर दिया तो इन लोगों ने उसके साथ गाली गलौच की और मारपीट की। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।