News
ईवनिंग वॉक कर रहे वकील परकुत्तों ने किया हमला ,घायल
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मोहल्र्लें में ईवनिंग वॉक कर रहे वकील पर कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी कै अनुसार हापुड़ के मौहल्ला रघुवीर गंज निवासी
अमित पायल बिजली जानें पर मौहल्लें में ही टहल रहे थे,तभी कुत्तों ने अधिवक्ता के पैरों पर हमला कर घायल कर दिया।मौहल्ले वासियों ने नगर पालिका से कुत्तों को पकड़वाने की मांग की हैं।