News
पलक माहेश्वरी ने CBSE 12th में 97.4% अंक प्राप्त कर किया कालेज टॉप
हापुड़। नगर के माहेश्वरी समाज की बेटी पलक ने इंटर में 97.4% अंक प्राप्त कर कालेज टॉप किया।
हापुड़ निवासी ऋतुराज महेश्वरी एवं श्रीमती मनीषा की सुपुत्री कुमारी पलक माहेश्वरी ने CBSE 12th में 97.4% अंक लाकर दीवान पब्लिक स्कूल हापुर को टॉप किया है , पलक माहेश्वरी ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुओ तथा अपने माता पिता को दिया है l