मालगाड़ी की चपेट में आया युवक का कटा एक पैर, हालत गंभीर
हापुड़।
थाना देहात क्षेत्र के दोयमी में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में युवक का पैर कट गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
कोटला सादात मोहल्ले निवासी आदिल गांव जारोठी रोड पर कृषि उपकरण बनाने की फैक्ट्री में कार्य करता हैं।सोमवार को दोमयी गांव गया था। जहां वह रेलवे फाटक पर ट्रेक पार करते समय अचानक एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से टक्कर लगने के बाद युवक बुरी तरह से घायल हो गया। रेलवे ट्रैक पर हुए इस हादसे में युवक का एक पैर कट गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस नें घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया हैं। पुलिस नें बताया घायल युवक घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।