पैकेट का दूध फटा, शिकायत करनें पर दुकानदार ने युवती को पीटा, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद में पैकेट का दूध फटने की शिकायत लेकर पहुंची युवती को दुकानदार ने मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव गालंद निवासी कृष्ण ने बताया कि 20 अप्रैल को बहन पूजा गांव में ही दुकान पर पैकेट वाला दूध लेने गई थी। पूजा दुकान पर गई तो दुकानदार यशपाल ने गाली गलौज कर पूजा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। 21 को यशपाल अपने साथी मदन, रितिक व दो अज्ञात लोगों के साथ घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट कर फरार हो गए।