भाजपा नेता ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मनु प्रिय त्यागी को किया सम्मानित
हापुड़ (गुड्डू शर्मा )।रामपुर के पूर्व प्रधान व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा उर्फ पिन्टू नेतृत्व में गांव सबली पहुंचे। जहां सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मनु प्रिय त्यागी को मिठाई व चुनरी ओर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
जिले का नाम किया रोशन
दरअसल, गांव सबली निवासी किसान ओमदत्त त्यागी के बेटे मनुप्रिय त्यागी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर हापुड़ जिले का नाम रोशन किया है। मनुप्रिय त्यागी की यूपीएससी परीक्षा में 572वीं रैंक आई है। जिसके बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और लोग उनके घर पहुंच लड़ बधाई दे रहे है। बधाई देने वालो में विकास शर्मा गुड्डू, मोहित शर्मा एडवोकेट,प्रदीप त्यागी, पंकज शर्मा,संजय तोमर, हरेन्द्र त्यागी,और ग्रामीण मौजूद रहे