News
जनपद में पांच बजे तक हुआ 57.64% मतदान, व्यापारी व युवाओं ने किया मतदान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजें तक कुल 57.64 % मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य, मनोज वाल्मीकि , मोबाइल व्यापारी सजल अग्रवाल ,नव्या अग्रवाल,आशीष मित्तल, अजय वंश त्यागी असौड़ा हाऊस, शिक्षक अमित वर्मा , नीलकमल ने परिजनों सहित अपने मताधिकार का प्रयोग किया।