News
आग से लाखों रुपये का नुकसान, जानिए कैसे लगी आग
हापुड़।
ब्रजघाट क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के दौरान कोई जनहानि नहीं हो सकी।
गांव गंगानगर में रहने वाला आशुतोष ने बुधवार को अपने मंदिर में दीपक जलाया था। दीपक की जोत से अचानक तेज लपटें निकली और झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई। आग लगता देख पीड़ित ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर जमा हुए लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग पड़ोसी विमल के मकान तक पहुंच गई। जिस कारण दोनों झोपड़ीनुमा मकान जलकर राख हो गए। दोनों पीड़ितों के मकान में रखा लाखों रुपये का सामान भी आग की चपेट में जलकर राख हो गया।