हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के डूहरी पेट्रोल पंप के पास खाली पड़े एक प्लाट में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर शव को मोर्चरी भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को कुछ लोग डूहरी पेट्रोल पंप के पास से निकल रहे थे। खाली पड़े एक प्लाट में लोगों ने शव को पड़ा देख शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तत्काल किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की। काफी जद्दोजहद के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।