जस्टिस डा० नगेन्द्र सिंह फाउन्डर प्रैसिडैन्ट इन्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इन्डिया की जयन्ती मनाई गई
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
इन्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इन्डिया, हापुड़ चैप्टर की एक अहम बैठक नरेन्द्र कुमार अग्रवाल . (वुड इन्डिया) गिरधारी नगर, गढ रोड, हापुड़ पर हुई जिसमे सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष जस्टिस डा० नगेन्द्र सिंह प्रेसिडेन्ट (इन्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) की जयन्ती के उपलक्ष्य में उनकी उपलब्धियों के बारे मे चर्चा हुई, जिसमे मेरठ से पधारे सेक्रेटरी जनरल डा० आर०के० भटनागर आई०ए०एस० (रिटायर्ड) द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में डा० नगेन्द्र सिंह के चित्र पर मालापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया तथा अपने विचार रखे।
इसके साथ ही मेरठ से पधारे आशीष अग्रवाल चार्टर्ड एकाउन्टटेंट व जितेन्द्र शर्मा सी०ओ० पिलखुवा व सिंगापुर से आई संस्था की सदस्या रितु अग्रवाल का पटका पहनाकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर पुनीत गर्ग, रविन्द्र कुमार गुप्ता, के०जी० अग्रवाल, ए०के० मित्तल, विपुल अग्रवाल व राकेश जैन ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की एवं हापुड़ चैप्टर के संरक्षक नरेन्द्र कुमार अग्रवाल व अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल द्वारा आगुन्तक सभी का स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया तथा सचिव बृज मोहन अग्रवाल ने सभा का संचालन किया ।
सभा मे चक्रवर्ती गर्ग, आर०डी०शर्मा, जयप्रकाश (पूर्व विधायक), कृष्णकांत गुप्ता (एडवोकेट), प्रभात अग्रवाल, सनी अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, वैभव गुप्ता, विनीत दीवान, डा० मधूसूदन त्रिपाठी, महेन्द्र कंसल, मुकेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।