प्रेमी सहित आश्रम में आई युवती अजनबी के साथ हुई गायब, पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक आश्रम में अपने प्रेमी के साथ आई एक युवती अजनबी युवक के साथ गायब हो गई । पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध दशा में घूमते हुए देखा। युवक को पास बुलाकर पूछताछ की, तो बताया कि वह चंदौसी का रहने वाला है। सुबह वह अपनी प्रेमिका के साथ गढ़ के मेला रोड स्थित एक आश्रम पर आ गया था। जहां पर उन्हें अज्ञात युवक मिला। जिसने उन्हें रहने के लिए कमरा दिलाने के लिए कहा। जरूरत होने के कारण वह युवक की बातों में आ गए। कुछ ही देर बाद आरोपी उसकी प्रेमिका को बहका फुसला कर अपने साथ ले गया। जिनकी काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। युवक से वार्ता के बाद पुलिस टीम ने गंभीरता से आरोपी और युवती की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। वहीं प्रेमी युगल के परिजनों को भी सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।