टोल टैक्स प्रबंधक पर व्यापारी के साथ अभद्रता व उत्पीड़न का आरोप,दी तहरीर
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित टोल टैक्स प्रबंधक पर नगर के एक व्यापारी की गाड़ी का रिचार्ज के नाम पर उत्पीड़न व अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है।
पिलखुवा के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी शुखिल गर्ग ने बताया कि उसने शनिवार को टोल प्लाजा की खिड़की पर लाइन में लगकर लोकल फास्टैग रिचार्ज कराया था। रविवार को गाजियाबाद जाने के लिए टोल प्लाजा पार करने पर उसे फास्टैग रिचार्ज नहीं होने का पता चला, और कर्मी की लापरवाही से उसके खाता से 140 रुपये कट गए। जिसकी व्यापारी शिकायत करने प्लाजा प्रबंधक के कार्यालय पहुंचा। आरोप है कि वहां पर मौजूद प्रबंधक ने घंटों कार्यालय में खड़ा रखने के बाद अभद्रता की। जिसकी पीड़ित द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष अंशुल मित्तल से फोन पर शिकायत की। नगर अध्यक्ष के हस्तक्षेप पर प्रबंधक ने सीसीटीवी देख उनका फास्टैग रिचार्ज कराया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। टोल प्रबंधक ने आरोपों को निराधार बताया है।