News
चोरी की घटना का खुलासा,चार चोर गिरफ्तार,माल बरामद
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई एक चोरी की घटना का
खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की पानी की ट्राली, लोहे का दरवाजा, तंमचे व बाईक बरामद की।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि
पिलखुवा एक दिन पूर्व ग्राम खेड़ी में एक घेर से पानी की ट्राली, लोहे का दरवाजा आदि चोरी हो गई थी।
उन्होंने बताया कि मामलें में पुलिस ने चार चोरों पिलखुवा निवासी जुनैद , वकील, जफर व साहिल को गिरफ्तार कर चोरी की पानी की ट्राली, लोहे का दरवाजा, तंमचे व बाईक बरामद किया है।