तेंदुए को देख भागे बिजलीकर्मी ,वन विभाग लगायेगा पिंजरा
तेंदुए को देख भागे बिजलीकर्मी ,वन विभाग लगायेगा पिंजरा
हापुड़ ।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में लगातार दो दिन से दिख रहे तेंदुए को देख लोगों में दहशत पैदा हो गई। काम पर जा रहे बिजलीकर्मी रास्ते में तेंदुए को देख भाग खड़े हुए। इससे पूर्व तेंदुआ पुलिस की गाड़ी देख भाग गया।
जानकारी के अनुसार गढ़ के फूलडी नहर से होकर ग्राम वैट की तरफ विद्युत लाइन में आई कमी को दूर करने जा रहे विद्युत कर्मी रास्ते में गांव से करीब आधा किलोमीटर पहले तेंदुआ देख कर भयभीत हो गए और उन्होंने आनंद- फानन में तेंदुए की फोटो खींचते हुए गाड़ी को लेकर भागते हुए अपनी जान बचाई।
सिंभावली पुलिस बुधवार की रात को अपने क्षेत्र से जुड़ी मध्य गंग नहर पटरी पर गश्त करती हुई जा रही थी। इस दौरान गांव वैठ के पास नहर पटरी पर एक तेंदुआ पुलिस की जीप के सामने गुल्लाच भरता हुआ झाडिय़ों में छिपता हुए खेतों की तरफ भाग गया था।
सूचना पर वन विभाग द्वारा तेंदुए की खोजबीन के लिए नहर पटरी समेत आसपास के जंगल में कई घंटों तक खोजबीन की गई, परंतु इस दौरान कोई भी अता पता लगने के साथ ही खेतों की मिट्टी में पंजों के निशान भी नहीं मिल पाए।
वन रेंजर करनसिंह का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया जाएगा।