बजट में किसानो को नहीं मिली न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राजस्थान, छत्तिसगढ़ की मोदी गारंटीएग्री क्लीनिक खोलने का निर्णय सही, किसानो को मिलेगा लाभ
बजट में किसानो को नहीं मिली न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राजस्थान, छत्तिसगढ़ की मोदी गारंटीएग्री क्लीनिक खोलने का निर्णय सही, किसानो को मिलेगा लाभ
हापुड़।
भाकियू अराजनैतिक हापुड़ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बजट 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से किसानो को ज्यादा उम्मीद नहीं थी क्योंकि यह अंतरिम बजट है,लेकिन किसानो की लोकसभा चुनाव से उम्मीद थी कि पूरे देश को गेहूं, धान की खरीद पर पूरी देश के किसानो को राजस्थान,छत्तिसगढ़ की तर्ज पर मोदी गारंटी मिलेगी
यह नहीं हो पाया है अगर में एक देश एक टैक्स को लागू कर सकते है तो एक फसल एक मूल्य को लागू किया जा सकता है।
जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि बजट में कोई नई योजना कृषि कल्याण के लिए नही लाई गई है। किसानो को जीएसटी में भी कोई राहत नहीं है। पीएम आशा में भी कोई आबंटन नही बढ़ा है। फसल बीमा योजना की कवरेज काम होना भी दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार का एग्री क्लीनिक खोलने की योजना से किसान को लाभ मिलेगा। इससे किसानो को सही सलाह मिलेगी
बजट एक रूटीन प्रक्रिया है इससे किसी वर्ग के कल्याण का कोई वास्ता नहीं है।
सरकार को कृषि क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाए जाने की जरूरत थी। इस बजट से किसानो को निराशा मिला है