रेप मामलें में फैसला ना करनें पर पीड़िता के पिता को टक्कर मार कर किया घायल
रेप मामलें में फैसला ना करनें पर पीड़िता के पिता को टक्कर मार कर किया घायल
हापुड़।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत बुलंदशहर रोड स्थित ग्रीन वैली के पास दुष्कर्म के मामले में फैसला न करने को लेकर बाइक सवार दो लोगों ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। कोर्ट के आदेश पर थाना कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसकी पुत्री के साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म किया था। इसमें आरोपी जेल भी गया था। इसका मुकदमा न्याायालय में विचाराधीन है। वर्ष 2022 को आरोपी संदीप से पीडि़ता के पुत्र को फोन कर दुष्कर्म के मुकदमे में फैसला करने का दवाब बनाया और विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 20 मई 2023 को पीडि़ता का पति साइकिल से ड्यूटी जा रहा था। बुलंदशहर रोड स्थित ग्रीन वैली के पास जान से मारने की नियत से बाइक सवार संदीप व अन्य एक व्यक्ति ने उसके पति को टक्कर मार दी। इसकी शिकायत पीडि़ता ने कोतवाली व एसपी से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीडि़ता ने न्यायालय के गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर संदीप व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।