नेताजी सुभाष चंद बोस की बादाम पर पेंटिंग बना कर याद किया
नेताजी सुभाष चंद बोस की बादाम पर पेंटिंग बना कर याद किया
हापुड़।
युवा आर्टिस्ट,समाजिक कार्यकर्ता असि.प्रोफेसर ओमपाल सिंह नेआजाद हिंद
फौज के संस्थापक,नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के 127 वे जन्म दिवस की पूर्व
संध्या पर बादाम पर एक्रेलिक कलर से मात्र 30 मिनट में नेता जी की
पेंटिंग बनाई ।
असि.प्रोफेसर ओमपाल सिंह ने बताया कि अंग्रेजो से भारत को आजाद कराने
ने कितने वीर बहादुर नौजवानों ,वीरांगनाओं ने अपनी कुर्बानी दी,उनमें से
एक नेता सुभाष चन्द्र बोस महान देश भक्त थे। जिन्होंने तुम मुझे खून दो
मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा दिया और आजादी में अपनी महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान युग के युवाओं को ऐसे वीर महापुरुष से
प्रेरणा लेनी चाहिए, और अपने भविष्य के साथ समाज सेवा में अपना योगदान
देना चाहिए। तभी हम लोग अपने देश के महान क्रांतिकारियों का सपना साकार
कर सकते हैं ।