जेल में निरूद्ध बन्दियों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायेगा प्राधिकरण – अपर जिला जज
हापुड़।
जिला कारागार, डासना गाजियाबाद का निरीक्षण श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार डासना, गाजियाबाद में जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर श्री संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा जिला कारागार, डासना गाजियाबाद में पी-वार्गेनिंग विषय पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया गया कि कोई भी बंदी पी-वार्गेनिंग के आधार पर अपना वाद समाप्त कर सकते है एवं बंदियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बन्दियों को बताया गया कि ऐसे बंदी जो समयपूर्व रिहाई हेतु पात्र है व आर्थिक रुप से कमजोर है एवं जमानत दाखिल करने में असमर्थ है तथा ऐसे बन्दी जिसकी जमानत सक्षम न्यायालय द्वारा प्रदान की जा चुकी है किन्तु उनके पास जमानती उपलब्ध न होने के कारण वे कारागार में अभी तक निरुद्ध है, विधिक सहायता हेतु अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में प्रस्तुत कर सकते है, जिससे कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सकें।
इसी दौरान श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा लीगल एड क्लीनिक, कम्प्यूटर रूम, हॉस्पिटल व पाकशाला का निरीक्षण किया गया एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा बंदियों हेतु बनाये गये भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी, तो गुणवत्ता सामान्य पाई गयी। भोजन तैयार करने में पूर्णता सफाई बरती जा रही थी। निरीक्षण के दौरान श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ द्वारा जेल अधीक्षक को जिला कारागार में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की ओर से पराविधिक स्वंयसेवक तरु त्यागी व सोनू कुमार उपस्थित रहे।